पीर बाबा बली बेग सरकार के नाम का मेला मखदूम पूरा में अटवाल परिवार की और से बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जालंधर (Jatinder Rawat)-मोहल्ला मखदूम पूरा में अटवाल परिवार की और से पीर बाबा बली बेग सरकार (टांडा वाले) के नाम का सालाना मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया,ओर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया और सभी मोहल्ला निवासियों ने लंगर प्रशाद खाकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया । मेले का आयोजन विद्या अटवाल, सुदर्शन अटवाल, पीटा अटवाल, शंभू अटवाल, विजय अटवाल, विशाल अटवाल, विनय अटवाल, वरुण अटवाल, करण अटवाल, विक्रांत अटवाल, पुनीत अटवाल, मनवीर अटवाल, रणवीर अटवाल, निर्भय अटवाल, अयान अटवाल, ओर सभी परिवार की ओर से किया गया। भंडारे में शामिल सोहन लाल मनचंदा, राम अटवाल, राजन नाहर, रमेश नाहर, सुखविंदर सभरवाल, परमजीत माहे, बिंदु हंस, विनोद हंस, लखन हंस, सोनू हंस, कुणाल नाहर , नवाब हंस, वंश हंस, युवी अटवाल, सारा परिवार और मोहल्ला निवासी शामिल हुऐ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*