मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है, सोहणे मुखड़े दा लैंन दे नज़ारा, कीर्तन की है रात बाबा आज तुमें आना है, बाबा मैंनू छड़ियों ना के तेरे बिना दिल नहीं लगदा, सावरे बिन तुहारे ये जी लगें, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा इत्यादि भजनों का मोहौल शेखां बाज़ार के श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के प्रांगण में हनुमान जयंती पर देखने को मिला जिसमें मंदिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा एवं जालंधर की मशहूर पार्टी दीपक सरगम ने बालाजी महाराज का गुणगान किया। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विशेष तौर पर जालंधर उपचुनाव आम आदमी पार्टी के प्रतियाशी सुशील कुमार रिंकू ने बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया इस दौरान जालंधर उपचुनाव आम आदमी पार्टी के प्रतियाशी सुशील कुमार रिंकू को मंदिर कमेटी के द्वारा माँ की चूनरी एवँ फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के अध्य्क्ष व विधायक रमन अरोड़ा ने बालाजी के भजनों के माध्यम से आए हुए बालाजी के भगतों से कहा कि जो भगत सच्चे मन से दरबार पर अपनी हाज़री लगाते है, बाबा उनकी हर इच्छा पूरी करते है। साथ ही दीपक सरगम ने बालाजी महाराज के भजन प्रस्तुत कर भगतों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तदुपरांत बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा का जन्मदिन केक काट कर एवं बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया।और मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल के छींटे भक्तों पर डालेंगे और भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर चेयरमैन राकेश जसूजा, सेक्टरी अमित गुम्बर, मुख्य सेवादार सतपाल गुम्बर, आँचल गुम्बर, राजन अरोड़ा, राघव कपूर, राजन शर्मा, रोहित हांडा, मोहित सहगल, सचिन राणा, विनोद गिल्ल, हितेश कपूर, अमन चोपड़ा, रमनदीप कोहली, लवीश कपूर, अश्वनी, राहुल, रमेश अरोड़ा, तेजस्वी अरोड़ा, आतिश अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अमित चड्ढा, शैली खन्ना, समीर खन्ना, नरेश कुंद्रा, हितेश चड्ढा, शेंकी हरजाई, साहिल शर्मा, जतिन गुलाटी, अमित उप्पल, प्रमोद चंदर, सुमन, पूजा, सुरभि, पारुल, निशु, चंद, नवदीप, हिमांशु, करण, राहुल शर्मा, रजत सहगल, मोहित, तानुष, मुनीश, अखिल, टिंकू, पंडित बिट्टू, ईशान, मोहित राजपूत, सुनील, जिंनु, लक्की, आशु, गोल्डी गुम्बर, साजन सिक्का, जय हांडा, नरेश कुंद्रा, चरणजीत उप्पल, सुमित उप्पल, रीमा उप्पल, पर्व उप्पल, राकेश उप्पल, गीतिका उप्पल, सुमित उप्पल, रेयानाश उप्पल, सयम उप्पल, सुनील चावला, इंदर चावला, पार्स खन्ना, रमेश अरोड़ा, पार्स अरोड़ा, रवि महाजन, राघव महाजन, पुनीत महाजन, अशोक महाजन, गौरव महाजन, भावेश बहल, ऋषि कौरा, अरुण उप्पल, नरेश बहल, अशोक दुआ, प्रदीप कोहली, रिशु उप्पल, सुमन उप्पल, सुरिंदर चावला, पंकज अरोड़ा, इत्यादि भगतजन उपस्थित थे।