आधार कार्ड में अपडेशन के लिए 14 जून तक ऑनलाइन सुविधा का मुफ्त लिया जा सकता है लाभ- डिप्टी कमिश्नर

कहा ,जिला निवासियों से आधार कार्ड में पहचान और पता ऑनलाइन अपडेट करने की कोई फीस नहीं
जालंधर- डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान अथारिटी (यूडीआईए) ने तीन महीने के लिए आधार कार्ड अपडेटशन के लिए सर्विस चार्जिस में छूट दी है और जिला निवासी अब 14 जून 2023 तक इस संबंध में ऑनलाइन मुफ्त सुविधा का लाभ उठा सकते है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिन जिला निवासियों ने पिछले 8 से 10 वर्षों के दौरान अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपने आधार कार्ड में पहचान और पता सही करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार नामांकन केंद्रों या सेवा केंद्रों में इस सुविधा के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि अथारिटी ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने तक आधार कार्ड से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने की फीस में छूट दी है।
उन्होंने आगे बताया कि आधार कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग माई आधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) या एम आधार एप में जहां पहचान और पते के वैरीफीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध है का प्रयोग किया जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस निःशुल्क सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने आधार कार्ड को सही रखें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि ऑनलाइन सुविधा के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जाए।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*