लुधियाना (रछपाल सहोता)- 2005 से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भगवान महावीर सेवा संस्थान निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में ना जाने कितने सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज जैन स्थानक सिविल लाइन में एक दिव्यांग बंधुओं के लिए ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि का कैंप आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक महामंत्र नवकार के साथ शुरू किया गया । यह कैंप भगवान महावीर सेवा संस्थान के पैटर्न सदस्य प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर सुरेश जैन मीनू जैन के सुपुत्र नवनीत जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित किया गया । यह कैंप भारत सरकार के रोजगार एवं श्रम मंत्रालय लुधियाना इकाई के सहयोग से आयोजित किया गया । जिन दिव्यांग बंधुओं को इस मंत्रालय द्वारा ट्रेनिंग दी गई लेकिन पैसे के अभाव के कारण यह ट्राईसाईकिल जैसे उपकरण लेने में असमर्थ थे। आज इस दानवीर परिवार के सहयोग से इन 8 दिव्यांगों की सहायता की गई। सुरेश जैन, मीनू जैन, बेटी यशिका जैन का परिवार काफी लंबे अरसे से भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे 16 से ज्यादा प्रकल्पा में अपना तन मन धन से सहयोग कर रहा है और यह आश्वासन दिया है कि ऐसे मानव सेवा कार्य में हमेशा उनका सहयोग बना रहेगा। आज इस मौके पर नवनीत जैन को विशेष मोमेंटो माला एवं शॉल देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान की चेयरपर्सन नीलम जैन, अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य विजय जैन, दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार लुधियाना इकाई के आशीष कुल्लू, सहायक निर्देशक रोजगार, धीरज कुमार श्रीवास्तव,गोपाल कृष्ण ,मंत्री प्रमोद जैन, आदि गणमान्य उपस्थित थे।