सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री और केजरीवाल से पूछा कि क्या वे अमित रतन को इसीलिए बचा रहे हैं, क्योंकि वे उसकी गलत तरीके से अर्जित की संपत्ति के लाभार्थी हैं

रतन की गिरफ्तारी और उसकी सभी धोखाधड़ी गतिविधियों की निष्पक्ष जांच की मांग की

आदमपुर (Paramjit Singh): शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पंजाबियों को यह बताने के लिए कहा कि क्या वे पार्टी के बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन को इसीलिए बचा रहे हैं क्योंकि वे भी उनकी गलत तरीके से अर्जित की संपत्ति के लाभार्थी हैं।

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि बठिंडा के भ्रष्ट आप विधायक को सर्तकता विभाग द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बावजूद धुददा गांव से सरपंच से 5 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बावजूद आप पार्टी की सरकार उनको गिरफ्तार करने के बजाय उनके बचाव में खड़ी हो गई।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह केवल मुख्यमंत्री यां अरविंद केजरीवाल के आदेश पर किया जा सकता है। उन्होने कहा, ‘‘ अमित रतन द्वारा सरपंच से 5 लाख रूपये रिश्वत मांगने की रिकाॅर्डिंग है। उन्होने कहा कि विधायक को बठिंडा सर्किट हाउस में शारीरिक रूप से मौजूद होने की जब उन्हे रिश्वत सौंपी गई की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होने कहा कि इन सभी सबूतों के बावजदू, अमित रतन को बचाने के लिए उनके निजी सहायक, जिसे अब एक निजी व्यक्ति बताया जा रहा है, पर सारा दोष मढ़ने की कोशिश की गई। उन्होने कहा, ‘‘ अगर इस बात में सच्चाई थी, तो अमित रतन को सर्किट हाउस के पीछे के गेट से भागने की क्या जरूरत थी, जोकि सीसीटीवी में भी कैद हो गया है?’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई यह है कि अमित रतन के भष्ट कार्यों का पर्दाफाश तब हो गया था जब वह अकाली दल के सदस्य थे। उन्होने कहा, ‘‘ हमने सरदार सिकंदर सिंह मलूका की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया था, जो सैंकड़ों किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों की जांच करने के लिए बनाई गई थी, जिन्होने सबूत दिया था कि रतन ने  उनसे लाखों रूपये लिए थे और वह वापिस नही कर रहे हैं। इसी वजह से रतन को अचानक अकाली दल से निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद उन्हे आप पार्टी ने चुन लिया और 2022 के विधानसभा चुनाव का टिकट दिया’’।

सरदार बादल ने आप पार्टी के विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूरी घटना के साथ साथ रतन की अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा, ‘‘ यह निश्चित है कि रतन ने ग्राम पंचायतों सहित अन्य लोगों से भी रिश्वत ली है। उन्होने कहा कि इस भ्रष्ट विधायक से धोखा खाने वालों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए’’।
सरदार बादल ने आज आदमपुर हलके दौरे के दौरान डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए और संत बाबा निरंजन दास जी से आर्शीवाद लिया। इससे पहले उन्होने गांव कपुर ढेहपुर स्थित संत हरिदास जी उदासीन आश्रम जाकर संत प्रदीप दास जी का आर्शीवाद लिया।

अकाली दल अध्यक्ष ने शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आदमपुर शहर के प्राचीन शिव मंदिर और श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में भी माथा टेका। सरदार बादल ने स्थानीय निवासियों का उनके गर्मजोशी से स्वागत करने के धन्यवाद दिया, क्योंकि जब वह स्थानीय बाजार में घूम रहे थे जो दुकानदारों ने उन्हे फूलों की माला पहनाकर सिरोपा भेंट किया । सरदार बादल के साथ आदमपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की