लम्पी स्किन से बचाव के लिए जिले में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, पहले दिन लगाई 3700 डोज

टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग ने 34 टीमों का गठन किया

पशुपालकों एवं गौशाला प्रबंधकों से प्राथमिकता के आधार पर पशुओं का टीकाकरण करवाने की अपील

जालंधर- पशुपालन विभाग ने बुधवार को जिले में लम्पी स्किन से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया, जिसके पहले दिन गौधन को कुल 3700 खुराक के टीके लगाए गए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. हरमनिंदर सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार आठ सप्ताह तक चलेगा, जिसके तहत जिले में मवेशियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग ने पांच तहसीलों के वरिष्ठ वेटरनरी अधिकारियों के नेतृत्व में जिले में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की 34 टीमों का गठन किया है। उन्होंने आगे बताया कि तहसील जालंधर-1 में 11, जालंधर-2 और फिल्लौर में 8-8, नकोदर में 4 और शाहकोट में 3 टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने पशुपालकों के घर जाकर गौधन को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है ।
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जिले में गोट पॉक्स वैक्सीन की 1,50000 खुराक प्राप्त हो चुकी है और अभियान के पहले दिन पशुपालक पिंजरापोल गौशाला टांडा रोड, सिविल पशु अस्पताल रायपुर रसूलपुर गोपाल गौधाम गौशाला फिल्लौर, सरकारी केटल पौंड कनिया कलां सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर श्री मवेशियों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष अन्य राज्यों से होते हुए पंजाब में फैली इस बीमारी के कारण पशुओं के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने शीघ्र रोकथाम के लिए पंजाब स्तर पर यह अभियान शुरू किया है।उन्होंने यह भी बताया कि यह बीमारी वेक्टर बोर्न है और चिचड और जूँ के काटने से फैलती है, जिसके कारण पंजाब सरकार के निर्देश पर वेक्टर सीजन से पहले टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है। उप निदेशक ने पशुपालकों एवं गौशाला प्रबंधकों से इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि गौधन को यह टीका प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए ताकि पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सके।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र