समाज को बढ़िया बनाने के लिए नयी पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता

प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का दिलाया भरोसा

जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज जालंधर यूथ आरगेनाईज़ेशन, जो कि युवा उद्दमियों की संस्था है, के साथ मुलाकात और बातचीत की साथ ही उनको समाज की बेहतरी के लिए नई पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता दिया।

                डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी, जिनके साथ डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन (डी.बी.आई.आई.पी.) के सीनियर सलाहकार स्टीफन ऐस.जे.ऐस भी मौजूद थे, ने कहा कि समाज के विकास के लिए पढ़े -लिखे,  युवा उदमियों की ज़रूरत है, जो कि ज़िले के आर्थिक विकास में योगदान देने के साथ-साथ समाज  की भलाई के लिए प्रशासन से मिल कर काम करे ।घनश्याम थोरी ने इन युवा उद्दमियों की तरफ से समाज के जरूरतमंद वर्गों के कुछ अलग करने की अभिव्यक्ति रूचि की प्रशंसा की उनको प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद प्रदान करने  का भरोसा दिलाया।

                इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने ज़िले के उद्दमियों के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे बताया कि जालंधर में नये उद्योग जल्दी खोलने के लिए प्रमुख विभागों से रेगुलेटरी मंज़ूरी लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन की स्थापना की गई है। इसके इलावा राज्य में निवेश को उत्साहित करने की राज्य सरकार की पहलकदमी के अंतर्गत नये उद्योगों को और रियायतों भी प्रदान की जा रही हैं। इस मौके मिथूरी सूद, अशिम सोंधी, ख्याति कोहली और युवा उद्यमी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की