भविष्य में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी एवम् गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022 (सीजन-2) जल्द ही शुरू होगा- अमोलक सिंह गाखल।
जालंधर-प्रसिद्ध अमेरिकी ट्रांसपोर्टर, होटल व्यवसायी और खेल प्रमोटर गाखल ग्रुप (यूएसए) ने प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा के लिए 51,000 रुपये का अनुदान भेजा है। पूर्व ए.डी.सी. लुधियाना और चर्चित स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल सिंह संधू के अनुसार अमेरिका में गाखल ब्रदर्स नेन्नम से जाने जाते गाखल ग्रुप के चेयरमैन तथा एन.आर.आई. अमोलक सिंह गाखल ने सुरजीत हॉकी अकादमी के प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ी, क्रमश सुखप्रीत सिंह, गुरशबद सिंह, मोहित, अंश मेहता, गुरनूर कौर आदि को 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई हैजो सभी के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई ।
स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर संधू ने आगे कहा कि खेल प्रोमोटर गखल ग्रुप ने सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रतिवर्ष 6.00 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देते हैं । संधू ने कहा कि गाखल ग्रुप (यू.ए.सए.) के चैयरमैन अमोलक सिंह गाखल ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में खेल और शिक्षा में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेंगे और जल्द ही जालंधर में गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022bका सीजन जल्द शुरू की जाएगी ।