जालंधर: थाना नंबर 8 के अंतर्गत आते फोकल प्वाइंट में एक युवती से फोन स्नेचिंग किए जाने की खबर है। यह वारदात करीब साढ़े 5 बजे हुई। दैनिक उत्तम हिन्दू में कार्यरत पीडि़त तान्या पाठक (23) ने बताया कि फोकल प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर जेसीआर टेक्नोलॉजी के पास पैदल जा रही थी। इस दौरान दो स्कूटी सवार युवक उससे फोन छीन ले गए। तानिया ने बताया कि उसने फोन छिपाने की कोशिश की लेकिन हल्की झड़प के स्नेचर फोन छीन ले गए। यह वारदात साढ़े 5 बजे के करीब हुई। एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि हम मामले को जल्द ट्रेस करके फोन बरामद कर लेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।