स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार: जालंधर के 897 स्कूलों ने भाग लेने के लिए किया रजिस्टर ; रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख़ 15 अप्रैल

डिप्टी कमिशनर ने एस.वी.पी. -2022 अधीन शैक्षिक संस्थानों की अधिक से अधिक भागीदारी पर दिया जोर योजना का उदेशय पानी, स्वच्छता और सफ़ाई के क्षेत्र में स्कूलों के मिसाली काम को मान्यता देना

 जालंधर-             जालंधर में 897 स्कूलों की तरफ से स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार (एस.वी.पी.)-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई है, जिसमें से 617 की तरफ से पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपनी, फ़ाईनल एटरियां जमा करवा दी गई है।

            इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से स्कूलों में बढिया स्वच्छता और सफ़ाई अभियास को मान्यता देने, प्रेरित करने और मनाने के लिए एस.वी.पी. की शुरुआत की गई है।उन्होंने आगे कहा कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की तरफ से’स्वच्छ विद्यालयों पुरुस्कार 2021 -2022’के लिए देश भर के स्कूलों से ऐंटरिया माँगी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राईवेट सहित सब स्कूल इसके लिए रजिस्टर कर सकते है।

             इस पहलकदमी पर रौशनी डालते घनश्याम थोरी ने कहा कि एस.वी.पी. का मंतव्य उन स्कूलों का सम्मान करना है, जिनकी तरफ से स्वच्छ विद्यालय अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की कारगुज़ारी का मुल्यांकन छह उप -श्रेणियों अधीन किया जाएगा: पीने वाला पानी, शौचालय, साबुन के साथ हाथ धोना, संचालन और संभाल, सामर्थ्य निर्माण और कोविड -19 सम्बन्धित तैयारी और रिस्पांस। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार तीन स्तर पर दिए जाएंगे – ज़िला, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और राषट्रीय। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले स्कूलों का 6 उप श्रेणियों में एक आनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप के द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा, जहाँ व्यवस्था उनके स्कोर और रेटिंग को अपने -आप तैयार करेगा।

            डिप्टी कमिशनर ने बाकी स्कूलों को भी इस मुकाबले में पूरे जोश और जज़बे के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने शिक्षा विभाग के आधिकारियों को भी हिदायत की कि वह बाकी स्कूलों के साथ तालमेल करके उनको इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करे।

            इस सम्बन्धित और जानकारी देते ज़िला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लसानी ने बताया कि स्कूल इस अवार्ड के लिए वैबसाईट – https://swachhvidyalayapuraskar.com / पर अप्लाई किया जा सकता है।

 

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*