डिप्टी कमिशनर पुलिस की तरफ से रैस्टोरैंट, क्लब, बार और पब सम्बन्धित आदेश जारी

जालंधर- डिप्टी कमिशनर पुलिस जालंधर श्री जसकिरनजीत सिंह तेजा ने विवरण फ़ौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये हैं कि कमिशनरेट पुलिस के अधिकार क्षेत्र में सभी रैस्टोरैंट, क्लब, बार, पब और ऐसीं अन्य खाने -पीने वाले स्थानों में रात 11 बजे के बाद भोजन और शराब आदि का आर्डर नहीं लिया जायेगा और 11 बजे के बाद किसी भी नये ग्राहक को रैस्टोरैंट, क्लब, बार, पब आदि में दाख़िल होने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी रैस्टोरैंट, क्लब, बार और पब या ओर ऐसीं खाने -पीने वाले स्थानों (केवल अहाता) जिनके पास लायसेस  हैं आधी रात 12 बजे पूर्ण तौर पर बंद हो जानी चाहीऐ हैं। यदि शराब की दुकान के साथ कोई अहाता लगता है तो यह भी लायसंस में दर्ज शर्तों अनुसार रात 11 बजे को पूर्ण तौर पर बंद हो जाने चाहिए।
आदेशों में यह भी कहा गया है कि माननीय भारत की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों अनुसार आवाज़ पैदा करने  वाले किसी भी साधन की तरफ से पैदा किया शोर का स्तर 10 डीबी(ए) से अधिक नहीं होना चाहिए। इस लिए सभी संस्थानो को इस मापदंड को बरकरार रखना यकीनी बनाना चाहिए।
आदेशों में यह भी कहा गया है कि आवाज़ पैदा करने वाले साधन जैसे डी.जे, लाइव आर्केस्टरा /सिंगरज आदि रात 10 बजे के बाद बंद हो जाने चाहिए या उनकी आवाज़ कम हो जानी चाहिए और रात 10 बजे के बाद किसी भी इमारत या कैंपस की चार -दीवारी से बाहर आवाज़ सुनाई नहीं देनी चाहिए।
आदेशों में यह भी कहा गया है कि वाहनों में म्युज़िक सिस्टम की आवाज़ दिन के किसी भी समय वाहन से बाहर नहीं आनी चाहिए। यह आदेश 07.03.2022 से 06.05.2022 तक लागू रहेगा।

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*