डिवीजनल कमिश्नर ने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेकर मानवता के कल्याण के लिए आगे आने को कहा 

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में देर रात तक की शिरकत
जालंधर : डिवीजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेने और धर्म एंव जाति से ऊपर उठकर मानवता के कल्याण के लिए आगे आने का न्योता दिया।
प्रदीप कुमार सभरवाल कमिश्नर जालंधर डिवीजन ,चंदन ग्रेवाल चेयरमैन पंजाब सफाई आयोग के साथ भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचे।
डिवीजनल कमिश्नर ने लोगों को इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि इस पवित्र दिन पर हमें समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और सद्भाव के साथ रहने सहित मानवता के कल्याण के लिए आगे आने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने संपूर्ण मानवता के लिए महान ग्रंथ ‘रामायण’ की रचना की, जो हमें जीवन जीना सिखाता है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलकर जातिविहीन आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करने का प्रयास करना चाहिए।
श्री सभरवाल ने कहा कि हमें ऐसे पवित्र दिनों को धर्म, जाति, रंग, नस्ल, भेदभाव से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन/त्योहार न केवल हमारे सामाजिक ढांचे को मजबूत करते है बल्कि युवा पीढ़ी को दिशा-निर्देश देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इस मौके पर पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है, जो संपूर्ण लोगों एंव पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बनाए रखने की सीख देती है। उन्होंने युवाओं से भगवान वाल्मीकि जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने को कहा ताकि समाज में भाईचारा मजबूत हो सके।
डिवीजनल कमिश्नर एवं चेयरमैन भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर अली मोहल्ला, कोट मोहल्ला, माई हीरां गेट, आबादपुरा स्थित मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जहां देर रात तक शामिल हुए वहीं आयोजकों ने उनको सम्मानित भी किया।
Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की