पंचायत चुनाव के लिए 13,187 नामांकन दाखिल: डिप्टी कमिश्नर

कहा, जिला प्रशासन 15 अक्तूबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पंचायत चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार
जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन को कुल 13187 नामांकन प्राप्त हुए है, जिनमें से 10156 नामांकन *पंचों* के लिए और 3031 नामांकन  *सरपंचों* के लिए भरे गए है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पडताल शनिवार को की गई और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अक्तूबर को होगा और पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पहले ही पूरी कर लिए गए है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए है और किसी को भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने और जिले के निवासियों को निर्बाध ढंग से मताअधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की