राजेश्वरी धाम देवी राज रानी वैष्णो मंदिर में श्रर्दापूर्वक मनाया देवी राजरानी जी का जन्मदिन एवं मूर्ति स्थापाना दिवस

जागरण में सुशील रिंकू,रमन अरोड़ा,राजू मदान, एडवोकेट राहुल शर्मा, आशु शर्मा तथा जतिंदर पाल सिंह ने लिया मां का आशीर्वाद

जालंधर, ( Titu Rawat) : राजेश्वरी धाम देवी राज रानी वैष्णो मंदिर, बस्ती शेख रोड, जालंधर में देवी राज रानी जी का जन्म उत्सव व मूर्ति स्थापना दिवस 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को मंदिर के पवित्र प्रागंण में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
जागरण में विशेष रूप से जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू, विधायक जालंधर सेंट्रल रमन अरोड़ा, एडवोकेट राहुल शर्मा,आशू शर्मा , एडवोकेट अशोक मनोचा, जतिंदर पाल सिंह भाटिया (आखिरी उम्मीद वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान),राज कुमार मैदान सिनियर आप नेता तथा फ्रेंड्स क्लब बस्ती गुजां के सदस्यों ने पहुंच कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पंजाब की प्रसिद्ध भजन मंडलियां पंकज ठाकुर एंड पार्टी, गोपाल पांडे एंड पार्टी ने माता रानी की भेंटें गा कर मां भगवती का गुणगान किया वहीं मिलन महादेव आर्ट ग्रुप लुधियाना वाले सुंदर झांकियों से संगत का मनोरंजन किया।

मंदिर प्रांगण में बुधवार रात्रि में झंडा चढ़ाने के साथ जागरण का आरंभ किया गया। जागरण दौरान स्थानीय संगत द्वारा मंदिर में माता जी के गगनभेदी जयकारा लगाते हुए मां शेरावाली को समर्पित कर जागरण कार्यक्रम का आगाज किया। जागरण में कलाकारों ने मां की वंदना करते हुए भक्ति संगीत से रात भर लोगों को सराबोर किया। जागरण सुनने के लिए पहुंचे लोगों को मंदिर कमेटी ने माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान शहर के कोने-कोने से जागरण सुनने के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे और रात भर माता की भेंटें सुनकर आनंद लिया।
इस अवसर पर मां देवी राजरानी जी, मंदिर प्रधान कैलाश बब्बर,
चरणजीत इंग्लैंड,रामकिशन नानू,
मूलचंद गैरा,विजय दुआ,सुशमींद्र नय्यर,अशोक दोलतानी,पुनीत कुमार जैन,ममता, अंजू ,जतिन बब्बर, सतीश बब्बर,राजीव, सहदेव,ज्योति बब्बर,जतिन मिंटू एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण का आनंद लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Latest news
भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित किया अमेरिका में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोक दिवाली से पहले दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, 1 जनवरी तक लागू रहेगा आदेश महल कलां में पंच प्रत्याशी पर हमला, अस्पताल में भर्ती उधव ठाकरे अस्पताल में भर्ती चीन ने ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया पंजाब में पंचायत चुनाव: जगराओं में बूथ पर हंगामे के बाद वोटिंग रुकी पंजाब में पंचायत चुनाव: गुरदासपुर में हंगामे के दौरान मतदान केंद्र के बाहर चली गोली ऑस्ट्रेलिया के नए वीजा प्रोग्राम के लिए 40 हजार भारतीयों ने आवेदन किया ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵਲੋਂ ਝੋਨੇ ਦੀ ਤੁਰੰਤ ਲਿਫਟਿੰਗ ਦੇ ਭਰੋਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਧਰਨਾ ਸਮਾਪਤ