पेडा ने एनआईटी जालंधर के स्टूडेंट्स को ऊर्जा संरक्षण के प्रति किया जागरूक

क्विज में अनुपम, रॉबिनदीप और परवंश ने मारी बाज़ी

जालंधर, जमीनी स्तर पर युवाओं को  ऊर्जा  दक्षता के प्रति सजगता दिलाने के एक प्रयास में पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिपलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) और भारत सरकार ब्यूरो की इकाई ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एनआईटी जालंधर में एक जागरुकता सत्र और क्विज कंपीटिशन आयोजित किया। पेडा अपने प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों की इस कड़ी में विभिन्न जिलों के स्कूल और कॉलेजोों में स्टूडेंट्स के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में एनआईटी जालंधर के निदेशक बीके कनौजीया मुख्य अतिथि रूप जबकि संसथान के सिविल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एके अग्निहोत्री और रजिस्ट्रार अजय बंसल  गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुये  । इस दौरान लगभग पचास स्टूडेंट्स के साथ मैनेजमेंट की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर एक्सपर्ट  डॉ टी श्रीनिवास ने स्टूडेंट्स को अपनी दिनचर्या में बिजली बचाने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। स्टूडेंट्स ने भी ऊर्जा संरक्षण पर अपनी शंकाओं को दूर किया। इसके पश्चात ऊर्जा संरक्षण के विषय पर ही एक क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया जिसमें अनुपम को प्रथम पुरस्कार जबकि रॉबिनदीप कौर  को दूसरा स्थान मिला। परवंश  कम्बोज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को नगद पुरस्कार से नवाजा गया जबकि अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। मेज़बान एनआईटी जालंधर ने पेडा के इस प्रयास को खूब सराहा और सभी ने उम्मीद जताई कि इस सत्र से लाभांवित हुये  स्टूडेंट्स  यकिनन ही अपने घरों, पड़ोस, कालोनियों सहित समाज पर उर्जा दक्षता व सरंक्षण को प्रसार करेंगें।
Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की