अमन बग्गा बने Digital Media Association (DMA) के प्रधान, गुरप्रीत सिंह संधू चेयरमैन, अजीत सिंह बुलंद जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप वर्मा संरक्षक, महाबीर सेठ सीनियर उप प्रधान, जसविंदर सिंह आजाद चीफ एडवाइजर, सुमेश शर्मा चीफ कॉर्डिनेटर नियुक्त

जालंधर (Sukhwinder Singh, Titu Rawat ) जालंधर के वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक विशेष वार्षिक बैठक आज सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके बैठक में न्यूज़ पोर्टल्स, अखबारों और टीवी चैंनलों के लगभग 100 से ज्यादा पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान पत्रकार अमन बग्गा पर सभी पत्रकारों ने विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से एक बार फिर से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) का प्रधान नियुक्त किया।

इस अवसर पर DMA की कार्यकारिणी कमेटी ने यह फैंसला लिया कि अमन बग्गा पहले की तरह बतौर प्रधान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को लीड करेंगे व सभी पदाधिकारी अमन बग्गा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन के नेतृत्व में काम करेंगे।

वहीं इस मौके अमन बग्गा ने प्रधान बनने के बाद सबसे पहले चेयरमैन पद की नियुक्ति करते हुए स. गुरप्रीत सिंह संधू को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी।

इस मौके एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद को जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप वर्मा को संरक्षक, महाबीर सेठ को सीनियर उप प्रधान और जसविंदर सिंह आजाद को चीफ एडवाइजर व सुमेश शर्मा चीफ कॉर्डिनेटर नियुक्त किया।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही डीएमए के आई डी कार्ड और व्हीकल स्टीकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक रमन अरोड़ा की तरफ से जारी किए गए थे जो आज बैठक में 100 से ज्यादा पत्रकारों को आईडी कार्ड और व्हीकल स्टीकर भेंट किए गए हैं।

इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने बताया कि जिन पत्रकारों की आज नियुक्तियाँ की गई हैं इन्हें पत्रकारिता में 20 से 25 वर्ष का अनुभव है। वह कई वर्षों से कई अखबारों व टीवी चैनलों में कार्य कर चुके हैं और साथ ही पिछले कई वर्षो से न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल्स और अखबारों के जरिए पत्रकारिता कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रति इन पत्रकारों की सेवाओं व पत्रकारिता में उनके कई वर्षो के अनुभव को देखते हुए इन्हे एसोसिएशन के विभिन्न पदों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि जल्दी की डीएमए की नई कार्यकारिणी की टीम के सभी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी और सभी पदाधिकारियों को ससम्मान विभिन्न इलाकों में बैठकों का आयोजन कर नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे।

वही इस मौके एसोसिएशन की तरफ से प्रदीप वर्मा और जसविंदर सिंह आजाद को डीएमए के प्रति इन पत्रकारों की सेवाओं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके प्रधान अमन बग्गा चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, जनरल सचिव अजीत सिंह बुलंद व प्रदीप वर्मा ने बताया कि जल्द ही डीएमए की कोर कमेटी पत्रकारों को आ रही विभिन्न समस्याओं और पत्रकारों के हितों को देखते हुए अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात करेगी।

इस मौके बैठक में धर्मेंद्र सोंधी, अमरप्रीत सिंह, कपिल ग्रोवर, योगेश कत्याल, जतिंदर रावत, सुखविंदर सिंह लक्की, कमलदेव जोशी, नीतू कपूर, संदीप वर्मा,दविंदर कुमार, सौरव खन्ना, कुलप्रीत सिंह, योगेश कत्याल, अंकित भास्कर, मोहित सेखड़ी, नीरज जिंदल, केवल कृष्ण, अनुराग कोंडल, हरशरण सिंह चावला, विजय अटवाल, सन्नी भगत, कबीर सोंधी, संजीव कपूर, सुनील कपूर, विधि चंद, रमेश कुमार, करणबीर सिंह, मंजिंदर सिंह, रंजन गुप्ता, हरीश गुप्ता, कमलजीत सिंह, सुनील कुकरेती, सोढ़ी, दिलबाग सल्लन, तरणजीत सिंह, तरणप्रीत सिंह लक्की, सुशील शर्मा, राकेश भास्कर,, रमन जिंदल, सुरिंदर सिंह, बसंत, रविंद्र किट्टी, संतोष पाण्डेय, राकेश चावला, सौरव शूर, सुखविंदर, दीपक पंडित, हरप्रीत सिंह, करण सेठी, धर्मेंद्र कुमार, नवदीप मेहता, विनोद कुमार, साजन, रवि जस्सल, अजय मल्होत्रा, गुरप्रीत सोनू, नवीन पूरी, अजय, रमेश कुमार, अमन बहादुर, दीपक, रघुवंश,हरीश शर्मा आदि समेत अनेकों पत्रकार मौजूद थे।

Scroll to Top
Latest news
ਸੜਕ ਕਿਨਾਰੇ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਰੇਹੜੇ ਪਿੱਛੇ ਹਟਵਾਏ जालंधर ग्रामीण पुलिस की ओर से अंकुश भया गैंग का पर्दाफाश; गिरोह के सरगना और एक पुलिस कांस्टेबल सहित ... ਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਬਹੁਪੱਖੀ ਵਿਕਾਸ ਅਤੇ ਪਾਠਕ੍ਰਮ ਦੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸਭਿਆਚਾਰਕ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ ... ਕੈਨੇਡਾ ਵਿਚ ਪਨਾਹ ਮੰਗਣ ਵਾਲਿਆਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 2.36 ਲੱਖ ’ਤੇ ਪੁੱਜੀ ਮੈਨੂੰ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਅਹੁਦੇ ਦਾ ਪ੍ਰਸਤਾਵ ਦਿੱਤਾ ਸੀ : ਨਿਤਿਨ ਗਡਕਰੀ ਦਾ ਖੁਲਾਸਾ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸਾਰੇ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰ ਆਗੂ ਤਲਬ ਕੀਤੇ ਜਾਣ :ਪਰਮਜੀਤ ਸਰਨਾ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਨੇ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਤਖ਼ਤ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਮੰਗੀ ਮਾਫ਼ੀ ਈਡੀ ਵੱਲੋਂ ਨੀਰਵ ਮੋਦੀ ਦੀ 29.75 ਕਰੋੜ ਦੀ ਜਾਇਦਾਦ ਕੁਰਕ ਪੁੱਤ ਦੇ ਕਤਲ ਕੇਸ ’ਚ ਜਲਦੀ ਇਨਸਾਫ਼ ਦੀ ਉਮੀਦ: ਬਲਕੌਰ ਸਿੰਘ ਰਾਸ਼ਟਰਪਤੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵਿਚਾਲੇ ਬਹਿਸ: ਟਰੰਪ ’ਤੇ ਭਾਰੂ ਰਹੀ ਹੈਰਿਸ