पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 जालंधर कैंट में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। संगीत विभाग ने स्वागत गान और जुंबा व एरोबिक नृत्य से सबका स्वागत किया। खेल विभाग ने चयनित खेल गतिविधियों में फ्रॉग रेस, तीन टांग रेस, ड्रेस अप रेस, 50 व 100, मीटर, रेस का आयोजन करवाया गया।
खेल दिवस के मुख्य अतिथि श्री हरजिंदर भाटिया(प्राचार्य के वि नo 3 ) ने स्वस्थ शरीर के लिए खेलों को अति आवश्यक बताकर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
प्रिंसिपल रविंदर कुमार ने खेल को जीवन लिए आवश्यक बताते हुए खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की ।
खेल शिक्षिका श्रीमती नीलम सहगल ने खेल की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट पढकर आयोजन में सहयोग हेतु सबका धन्यवाद दिया।