बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से निकाली गई खाटू श्याम बाबा के निशान यात्रा

लुधियाना   ( मोनीका ) बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा का आयोजन प्रधान नीरज यैकी की अध्यक्षता में किया गया ! यह निशान यात्रा प्राचीन गौशाला से शुरू होकर माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर 3 , ख्वाजा कोठी चौक , नीम वाला चौक , सुभानी बिल्डिंग चौक , शाहपुर रोड , फील्ड गंज , इस्लाम गंज जंजघर से होते हुए हाथी वाला मंदिर में जाकर समाप्त हुई ! इस यात्रा का शुभारंभ जीवन गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया ! इस यात्रा में संत समाज से संगला वाला शिवाला से महंत नारायण दास पुरी , प्राचीन ठाकुर द्वारा के महंत गौरव दास बाबा , पंडित विजय भारद्वाज , पंडित विशाल शास्त्री , पंडित सौरव शर्मा ने पहुंचकर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया ! इस निशान यात्रा में बाबा जी के भजनों का गुणगान शहर की विभिन्न भजन मण्डलीयों द्वारा किया गया ! इस निशान यात्रा में मंच का संचालन सुरेंद्र बाबा ने किया ! इस यात्रा में मुख्य मेहमान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जीवन गुप्ता , रजनीश धीमान , गोल्डी सभरवाल , पुष्पेंद्र सिंगल , चौधरी यशपाल , रवि बत्रा , ईश मक्कड़ , मनोज चौहान , चंद्रकांत चड्डा , राजू गुंबर , गौतम सूद , राजू वोहरा , अबी मल्होत्रा , योगेश हांडा , केके सूरी , हरमन सूरी , मनमोहन सिंह , श्यामलाल सपरा , गौरव कुमार , कुमार गौरव , दविंदर जग्गी , शमशेर सिंह , परमिंदर मेहता , हनी बेदी , अमन जैन , अनुज मदान , श्याम सुंदर मल्होत्रा , सचिन गुप्ता , श्याम लाल कपूर , परवीन बाजार , सरला चोपड़ा , रमेश गुंबर , अनिल शर्मा गोना , सुनील मैनी , लव मैनी , अजय गुप्ता , काला सूद , नीरज वर्मा , अजय नययर टैकी , नीरज सचदेवा , अरविंदर सिंह लवली , अरुण जैन बबला , हितेश जग्गी , बिंदिया मदान , अजय सचदेवा , राकेश बजाज , सोनू बजाज पहुंचे ! इस मौके क्लब द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस निशान यात्रा की समाप्ति पर महाकाल आरती सेवा संघ की ओर से खाटू श्याम बाबा की आरती की गई ! इस अवसर पर क्लब के नीरज यैकी , सचिन कुमार , जॉनी महेंद्रु , अमित थापर , राजा चौहान , गौरव कुमार , पारस कुमार , अभिमन्यु कुमार , हर्षित कुमार , रमन कुमार , राजू कुमार , निशांत कुमार , विशाल कुमार आदि उपस्थित थे !

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र