स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु “स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम” का आयोजन

जालंधर:  रक्षा लेखा महा नियंत्रक, दिल्ली छावनी के निर्देशानुसार रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) चंडीगढ़ के सौजन्य से स्पर्श सेवा केंद्र, जालंधर द्वारा स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु “स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम” एवम “Nationwide Digital Life Certificate Campaign 3.0 promulgated by DOP&W” का आयोजन वज्र सैनिक इंस्टीटूट, जालंधर छावनी में श्रीमती मनजीत कौर, भा.र. ले. से., अपर नियंत्रक के निर्देशन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेजर जनरल अतुल भदौरिया, VSM, COS, 11 कोर ने शिरकत की। ब्रिगेडियर एस.के. सौल, SM, GOC, HQ 91 Sub Area के आलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में श्रीमती मनजीत कौर, अपर नियंत्रक ने स्पर्श की जानकारी पर प्रेजेंटेशन दी, जिसमे स्पर्श पोर्टल के प्रयोग तथा जीवन प्रमाण एप के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल भदौरिया, ने अपने संबोधन में स्पर्श पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वाहन किया । स्पर्श कार्यक्रम में 250 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया, जिसमें अति विशिष्ट रक्षा पेंशनर भी शामिल थे। 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों तथा फॅमिली पेंशनरों को प्राथमिकता दी गई। स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम में घर जाकर भी पेंशनरों की समस्याओं को हल करने की भी सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले पेंशनरों ने कार्यक्रम को बेहद अर्थपूर्ण व सहज बताया।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...