2 पंजाब एनसीसी गर्ल्स बटालियन द्वारा दस दिवसीय रात-दिन का वार्षिक प्रशिक्षण लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में चल रहा है। जिसमें 600 एन सी सी केडेट भाग ले रहे हैं। कर्नल एम एस सचदेव कैम्प ने बताया कैम्प कमाडेन्ड में एनसीसी निदेशालय के 96 केडेटस पंजाब, हरियाणा, हिमाचल एवं चड़ीगढ़ से आये हुये हैं। जो बहुमुखी व्यक्तित्व विकास प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं। गणतन्त्र दिवस दिल्ली के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है जिसमे जालंधर ग्रुप के छ: बटालियन के 250 केडेड्स भाग ले रहे हैं प्रतियोगिताओं में ड्रिल, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, फायरिंग, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, व्यक्तित्व और सम्भाषण शामिल हैं। कर्नल सचदेव कमाडेन्ड ने आगे बताया 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन के 200 गर्ल्स कैडेट भी कैम्प का हिस्सा है जिनके लिए ड्रिल , मानचित्र, कम्पास, बैटल ड्रिल, बैटल क्राप्ट्र,संचार, फस्ट एंड जैसे कई सैन्य क्लासस चलाई जा रही हैं। कैम्प में कई सैन्ट्रल क्लास भी चलाई जा रही है| ऑनरेरी कर्नल डा. रशमी मितल वाईस चालन्सर लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय ने आर्मी एवं एनसीसी का तहेदिल से कैम्प करने के लिये खुशी का इजहार किया। कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी ने तीन राज्यों से आये कैडेटों के लिये व्यक्तित्व विकास और एसएसबी द्वारा सशस्त्र बलों से कमीशन के तरीके पर तीन घंटे का व्याख्यान आयोजित किया गया । केडेटो ने कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न भी पूछे । ले कर्नल एस के सिंह, डिप्टी कैम्प कमाडेन्ड सभी ट्रेनिंग व प्रतियोगिताओं में शामिल रहे। कैम्प संचालन में पाँच एएनओ, तीन जीसीआई, बीस भारतीय सेना और वायुसेना के निरीक्षक तैनात हैं ताकि राष्ट्र के भविष्य और – कैडेटों के व्यक्तित्व विकास और सैन्य ट्रेनिंग अच्छी तरह से दे सकें|