विधायक रमन अरोड़ा ने पिंड बडिंग में पीर बाबा के मेले से लिया आशीर्वाद

पीर बाबा जिस पर मेहर करते है उनकी तकदीर बदल जाती है : विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर : (KPD NEWS)-  वार्ड नंबर 11 में पड़ते पिंड बडिंग में बाबा बुल्ले शाह जी, साईं उत्तम दास शाह जी, बाबा सवरना शाह जी का सालाना जोड़ मेला हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले में विशेष तौर पर विधायक रमन अरोड़ा व वार्ड नंबर 11 के आप वॉलिंटियर हरजीत मिंहास (हैप्पी) ने शिरकत की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पीर बाबा जिस पर मेहर करते है, उनकी तकदीर बदल जाती है, और उन्होंने कहा कि सच्चे मन से पीर बाबा से फरियाद कभी भी खाली नहीं जाती। इस मौके पर वार्ड नंबर 11 के आप वॉलिंटियर हरजीत मिंहास (हैप्पी), मल्कित सिंह, तरसेम, अमनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, मोहिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, कुलवंत सिंह, पर्मिंदर सिंह, शशि, प्रभसिमरण सिंह मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*