सेंट्रल हलके के अंतर्गत नए दो मोहल्ला क्लीनिक खोले गए
मोहल्ला क्लीनिक खुलने से लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी : विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर : (KPD NEWS)- चुनाव के दौरान जो जनता के साथ वादा था, वो आज कर दिखाया है, यह उक्त विचार जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके में दो मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने के उपरांत कहे। मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन मानयोग सीएम साहब की देख-रेख में वार्ड नंबर 56 के आते काजी मंडी में विधायक रमन अरोड़ा ने और दूसरा वार्ड नंबर 9 रामा मंडी के मोहन बिहार में आते मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने किया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने नए मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से शुरू हों जाएगे, आज शुरूआत में 75 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब में खोले गए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार का दावा है कि इनमें लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर वार्ड 56 के प्रभारी तरूणपाल सिंह, वरिंदर शर्मा, गंगा देवी, जसप्रीत कौर, मनदीप सिंह, पलविंदर सिंह, कुलविंदर जोगू, अशोक सभ्रवाल, संजीव राणा, अंकित शर्मा, दीपक, अजीत, मंजीत सिंह, प्रिंस लाहौरिया, मीता लाहौरिया, ज्योति, वार्ड नंबर 9 के सीनियर आप वॉलिंटियर अमरदीप संदल (कीनू), डीएसपी दरबरा सिंह, डीएसपी बलबीर बूटर, डीएसपी हरभजन सिंह, डीएसपी रामनाथ, एच एस ढिल्लों, अरजिंदर प्रधान, मोनू शर्मा, हैप्पी भुल्लर, विशू संदल, रावत, गुरविंदर सिंह, सिद्धू , के के शर्मा, साभी, गगन, सुखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, डीएसपी बाजवा, अमन, जग्गा, सुरजीत सिंह, सैनी इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे।