विधायक रमन अरोड़ा ने काजी मंडी एवं बेटे राजन अरोड़ा ने मोहन विहार में मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

सेंट्रल हलके के अंतर्गत नए दो मोहल्ला क्लीनिक खोले गए

मोहल्ला क्लीनिक खुलने से लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी : विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर : (KPD NEWS)-  चुनाव के दौरान जो जनता के साथ वादा था, वो आज कर दिखाया है, यह उक्त विचार जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके में दो मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने के उपरांत कहे। मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन मानयोग सीएम साहब की देख-रेख में वार्ड नंबर 56 के आते काजी मंडी में विधायक रमन अरोड़ा ने और दूसरा वार्ड नंबर 9 रामा मंडी के मोहन बिहार में आते मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने किया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने नए मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से शुरू हों जाएगे, आज शुरूआत में 75 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब में खोले गए।

उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार का दावा है कि इनमें लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर वार्ड 56 के प्रभारी तरूणपाल सिंह, वरिंदर शर्मा, गंगा देवी, जसप्रीत कौर, मनदीप सिंह, पलविंदर सिंह, कुलविंदर जोगू, अशोक सभ्रवाल, संजीव राणा, अंकित शर्मा, दीपक, अजीत, मंजीत सिंह, प्रिंस लाहौरिया, मीता लाहौरिया, ज्योति, वार्ड नंबर 9 के सीनियर आप वॉलिंटियर अमरदीप संदल (कीनू), डीएसपी दरबरा सिंह, डीएसपी बलबीर बूटर, डीएसपी हरभजन सिंह, डीएसपी रामनाथ, एच एस ढिल्लों, अरजिंदर प्रधान, मोनू शर्मा, हैप्पी भुल्लर, विशू संदल, रावत, गुरविंदर सिंह, सिद्धू , के के शर्मा, साभी, गगन, सुखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, डीएसपी बाजवा, अमन, जग्गा, सुरजीत सिंह, सैनी इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*