पंडित दीनदयाल उपाध्य स्मृति मंच द्वारा पंजाब को ,भ्रष्टाचार, आंतकवाद, नशा मुक्त करने के लिये तिरंगा यात्रा निकाल क्रांतिवीरों को सच्ची श्रंद्धाजलि दी

जालंधर (kpd news )आज दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा विलियम पब्लिक स्कूल हरदीप नगर के सैंकड़ों स्कूल के बच्चों ने हाथों में शहीद भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव और क्रांतिवीरों की तस्वीरों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल कर पंजाब को आंतकवाद, भरष्टाचार, नशा मुक्त करने के लिऐ क्रांतिवीरों को श्रंद्धाजलि दी । इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस से पहले गली गली ,मुहल्ले मुहल्ले तिरंगा यात्रा निकाल कर क्रान्तिकारियो को सच्ची श्रंद्धाजलि दी जाएगी क्योकि क्रांतिवीरों ने कभी सोचा नही होगा कि पंजाब की पवित्र धरती भ्र्ष्टाचार, आंतकवाद और नशे से पीड़ित होगी इस लिए तिरंगा यात्राये निकाल कर उन क्रांतिवीरों को श्रंद्धाजलि दी जायेगी और किशन लाल शर्मा ने लोगो से आह्वान किया कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग तिरंगा यात्राये निकाल कर पंजाब को नशा , भ्र्ष्टाचार,और आंतकवाद को खत्म करने का संकल्प ले।

इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,सुभाष रानी, पवन ठाकुर, परवींन कुमारी, नवदीप कौर, अमनदीप कौर, मंदीप कौर, मंजीत कौर अन्य मौजूद रहे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*