पुण्यतिथि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त,नशा मुक्त,भय मुक्त बनाने के लिए लिया संकल्प
जालंधर- आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत रतन परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वो काम हो तुम करे चलो गाकर किया गया।कार्यक्रमों में सभी को संकल्प दिलाया गया कि पंजाब को नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त,भय मुक्त बनाने के लिए पंजाब में मोदी जी जैसा राष्ट्रभक्त मुख्यमंत्री बनाना यही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि अटलजी एक आदर्श स्वयंसेवक समर्पित कार्यकर्ता कवि ओजस्वी वक्ता के रूप में सदा याद किए जाते रहेंगे।शर्मा ने कहा कि अटल जी के सपनों का भारत नरेंद्र भाई मोदी जी बनाने लगे हुए हैं, कुछ देशद्रोही ताकते उनको रोकने के लिए लगी हुई है पर उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि भारत देश के नौजवानों में क्रांतिकारी वीरों का खून जिंदा हैं।शर्मा ने पंजाब के नौजवानों से अपील की है कि अगर पंजाब को बचाना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ें।उन्होंने कहा कि जो भारत देश में महागठबंधन बना है वह देश को बचाने के लिए नहीं जो 60 सालों में काले कारनामे किए हैं उसको छुपाने के लिए बना है।इस अवसर पर मदन लाल शर्मा ने कहा कि अटल जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए ताकि द्वारा लगाया गया वृक्ष उसकी छाया पूरे भारतवासी ले सकें। इस अवसर पर युवा नेता राघव शर्मा ने कहा कि अटल जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए जुटना होगा।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,सरवन शर्मा, नरेश कुमार,गुरमीत सिंह ,लवप्रीत सिंह,संदीप तोमर, गुरजीत सिंह,जसविंदर कालसी,मनविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह भोगल,अशोक कुमार,सनी शर्मा,संदीप शर्मा,नवीन शर्मा, अजय कुमार, राकेश गुप्ता ,राकेश बंटी बावा वर्मा, हरीश बागा,गोलडी, सूरज करण ,संजय पाराशर ,विपन शर्मा जी ,अमनदीप शर्मा आदि उपस्थित थे