मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे संत बाबा मोहन सिंह जी हरिद्वार वाले
कृती ने देश भक्ति की कविता सुनाकर उपस्थित लोगों में भर दिया देश भक्ति का जोश
निखिल शर्मा ने आए हुए सभी लोगों का आभार वयक्त किया
77th Independence Day, 15th August Celebration: देश ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas) मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है।
स्वंत्रता समारोह के आयोजक निखिल शर्मा व रोहित दत्ता ने आए सभी लोगों का आभार वय्कत किया। साथ ही उन्होने बशीरपुरा बाजार के सभी दुकानदारों का भी धन्यवाद किया है।
आज बशीरपुरा बाजार स्थित 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे संत बाबा मोहन सिंह जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कृती शर्मा ने एक देश भक्ति गीत सुनाकर उपस्थित लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। इसके अलावा आरव अग्रवाल ने भी एक कविता सुनाई। हरमन सिंह ने भी एक कविता सुनाई ।
समारोह में आए बच्चों को कॉपी पेंसिल देकर उनका उत्साह बढाया। उसके बाद सभी को लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ विनित शर्मा,सुमित पासी, साहिल भंडारी, मनोज अग्रवाल, मनजीत सिंह सिमरन,रोहित दत्ता, नीतिन भरोल, चंदन भनोट, साहिल धीमान, रोबिन शर्मा, विजय बाजपेयी, देविंदर शर्मा, जतिन नांरग, मनोज, सुमित, गोल्ड़ी संधु, वंश बतरा, दुष्यंत कश्यप आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।