आज स्थानिक ट्रिनिटी कालेज में सीनियर सेकंडरी विन्ग की तरफ से शैक्षिक सैशन ( 2022- 23) का आरंभ परमात्मा की बंदगी का ओट आसरा लेते हुए किया गया। इस प्रोगराम के अंतर्गत कालेज के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना की गई। इस मौके प्रबंधन सलाहकार, टी. जी. आई. डा. थामस लोबो और ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी विशेष तौर पर पहुँचे। प्रोगराम की शुरुआत सभी धर्मों का सत्कार करते हुए भक्ति संगीत और शमा रोशन करने की रस्म के साथ हुई। इस मौके सीनियर सेकंडरी विन्ग के कोआरडीनेटर स्मृति ने अपने शबदो के द्वारा स्वागत किया। रेव. फादर पीटर जी ने पवित्र बाइबल में से हवाले ले कर परमात्मा की बंदगी की तथा विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास और बेहतर भविष्य के लिए परमात्मा आगे अरदास की गई। इस उपरांत डा. मलकियत सिंह ने और सहायक प्रोफ़ैसर वरशा ने गुरबानी और भगवत गीता के शलोको का उच्चारण करके विद्यार्थियों को अलग- अलग धर्मों की शिक्षाओ से जानकार करवाया। माननीय डा. थामस लोबो जी ने अपने सम्बोधनी भाषण के द्वारा ट्रिनिटी कालेज, जालंधर की तरफ से गरीब, होनहार और जरूरतमंद विद्यार्थियों की भलाई के अनेकों कामों की बढ़ाई की और विद्यार्थियों को सख़्त मेहनत करके जीवन के उदेशय प्राप्त करने प्रति प्रेरित किया। रेव. सिस्टर ऐलसीना, सहायक प्रोफ़ैसर सुरेश लोखंडे और विद्यार्थियों ने भक्ति संगीत भी पेश किये। ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव. सिस्टर रीटा जी, डा. पूजा गाबा, असिस्टेंट प्रोफ़ैसर निधी शर्मा, रेव. सिस्टर ऐलसीना, सीनियर सेकंडरी विन्ग के कोआरडीनेटर सहायक प्रोफ़ैसर स्मृति, समूह अध्यापक साहब और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत यह प्रोगराम राष्ट्रीय गायन उपरांत समाप्त हो गया।