स्थानिक ट्रिनिटी कालेज जालंधर में एन. सी. सी विन्ग की वलंटियरो का कालेज की मैनेजमेंट की तरफ से सम्मान किया गया। यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले दिनों ऐच्च एम वी कालेज जालंधर में 2 पंजाब बटालियन ( लड़कियो ) की तरफ से लगाए गए 10 दिनों के सांझे सालाना प्रशिक्षण कैंप में ट्रिनिटी कालेज जालंधर की एन. सी. सी वलंटियरो ने अधिक चढ़ कर हिस्सा लिया। वलंटियरो ने फायरिंग, मेप रीडिंग और ऐन सी सी थ्यूरी क्लासों जैसी गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण लिया ट्रिनिटी कालेज जालंधर के वालंटियर ट्रिज़ा को अंडर अफ़सर – प्रि- थल सैनिक कैंप के लिए चुना गया, वालंटियर कशिश शर्मा को सर्वोत्तम कैडेट होने के लिए गोल्ड मैडल, वालंटियर दामिनी को सब से अनुशासित वालंटियर होने के लिए गोल्ड मैडल, वालंटियर अंजना को सोलो नाच के लिए सिलवर मैडल, वालंटियर प्रियंका को 100 मीटर दौड़ के लिए सिलवर मैडल और वालंटियर कोमल ने एंकरिंग के लिए सिलवर मैडल हासिल हुआ । ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर और लेफटीनेट नवोदिता ने होनहार वलंटियरो का सम्मान किया।