स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सैल्ल के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर नीतू खन्ना ने जानकारी देते हुए खुशी ज़ाहिर की कि ट्रिनिटी कालेज, जालंधर के 08 विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई दौरान ही पिरामल रिटेल फाईनांस में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर प्लेसमेंट प्राप्त की है। शिक्षा का मुख्य उदेशय विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनाने साथ साथ रोज़गार प्राप्त करने और देने के योग्य बनाना है। ट्रिनिटी कालेज का प्लेसमेंट सैल्ल हमेशा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहा है। आज इन 08 होनहार विद्यार्थियों – शिवानगी, साहिल हरजी, कृष्णा वर्मा, सुखराज, पलक, सरबजोत, सौरव, तुषार ने पिरामल रिटेल फाईनांस के आधिकारियों से आफ़र पत्र प्राप्त करके अपने कालेज और माता- पिता का नाम रोशन किया। इस मौके ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधन सलाहकार डा. थामस लोबो जी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सैल्ल के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर नीतू खन्ना ने विद्यार्थियों को बधाई दी और प्लेसमेंट सैल्ल के यतनों की प्रशन्सा की।