*🌷 राशिफल 2 अगस्त🌷 *

 

*🌐🔆 ॐ श्रीं 🔆🌐*

*🔯 नवग्रह वास्तु 🔯*

*🌷 राशिफल 2 अगस्त🌷 *

नाग पंचमी विशेष

मेष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य को विदेश से कोई नौकरी का ऑफर आये,तो आपको उसमें रुकना नहीं है। सदस्यों से बातचीत करके उन्हें आगे बढ़ाना होगा। आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के कारण किसी सामाजिक मान सम्मान से भी सुशोभित किया जा सकता है। आज आप अपने बच्चों के लिए खरीदारी करेंगे। इनकी कुंडली में कालसर्प योग या विष योग हैं वे आज के दिन भगवान शिव के मंदिर में दो तांबे के सर्प और जलेबी चढ़ाएं।

वृष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भरा रहेगा। आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिखेगी। सामाजिक संबंधों से आपको लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। जो लोग राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं,उन्हें किसी परिजन की मदद से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वह आज भगवान शिव जी के मंदिर चंदन चढ़ाएं।

मिथुन दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने अनुभव से किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।आपकी वाकपटुता से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। रात्रि का समय आप अपने मित्रों व परिजनों के साथ में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी पिकनिक अथवा पार्टी का आयोजन होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपके काफी सारी समस्याएं हल होंगी। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वह आज के दिन बिल्वपत्र और पेठा मिठाई चढ़ाएं भगवान शिव जी के मंदिर में और 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

कर्क दैनिक राशिफल

आज के दिन आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे व किसी आलोचक के आलोचना की ओर ध्यान नहीं देंगे,जिसका आप लाभ भी उठाएंगे। कार्यक्षेत्र में कोई व्यक्ति आपको किसी के खिलाफ कुछ कड़वी बातें बोल सकता है,जिन्हें आपको चुप रहकर सुनना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। आज आप ज्यादा काम के कारण शाम को थकावट महसूस करेंगे। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वह भगवान शिव जी के मंदिर में दूध और चांदी के नाग का जोड़ा शिवजी के मंदिर में चढ़ा कर दंडवत प्रणाम करें और कुछ देर शिवालय में बताएं।

सिंह दैनिक राशिफल

आज के दिन आपको किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपका धन लेकर भाग सकता है।जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। जिसके कारण उन्हें अपने जूनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी और वह भी उन्हें समय पर मिल जाएगी,जिसके बाद वह अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग हैं वह आज के दिन भगवान शिव के मंदिर नंगे पांव जाकर सफाई करें और लाल चंदन शिवलिंग पर चढ़ाएं।

कन्या दैनिक राशिफल

आज आप कार्य में तत्परता से लाभ दिलाने वाला रहेगा। घर गृहस्थी की समस्या सुलझेगी और आपको कोई राष्ट्रीय मदद भी मिलती दिख रही है। भाई बहनों से चल रही अनबन आज समाप्त होगी। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। रचनात्मक कार्य में भी आपका खूब मन लगेगा,लेकिन संतान द्वारा किसी गलत कार्य को करने के कारण आप उन पर क्रोध करेंगे। आपको गुस्से की जगह प्यार से बात को संभालना चाहिए। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग हैं वह आज के दिन भगवान शिव जी के मंदिर में 108 बिल्वपत्र चढ़ाएं और शिवलिंगी के बीज भगवान शिव को अर्पण करें।

तुला दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी महत्वकांक्षाएं भी पूरी होंगी। परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करते नजर आएंगे और यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो वह भी समाप्त होती दिखेगी। आज आपको पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा। प्रेम जीवनजी रहे लोग अपने साथी की बातों में आकर बड़ा निवेश कर सकते हैं। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वह शिवलिंग पर दही चढ़ा कर 108 बार नाग गायत्री मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और अधिकारी वर्ग से भी आपकी अच्छी सांठगांठ रहेगी। आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है और आप संतान की धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके मन में निराशाजनक विचारों को आने से रोकना चाहिएचाहिए। आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशानी कह सकती है। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वे आज गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करवाएं।

धनु दैनिक राशिफल

आज का दिन आपको अपने रोजमर्रा के कामों में कोताही बिल्कुल नहीं बरतनी है,नहीं तो बाद में वह आपकी परेशानी का कारण बनेगा। सुखों में वृद्धि होगी। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करा सकता है। यदि कोई भी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें धैर्य बनाए रखना होगा,नहीं तो शत्रु इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वे लोग भगवान शिव के मंदिर में सफाई करने के बाद भगवान शिव को केसर से अभिषेक करें और पीले वस्त्र चढ़ाएं।

मकर दैनिक राशिफल

आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे और बिजनेस में आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है। यदि कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से कुछ अनबन चल रही थी, तो वह समाप्त होगी और वह भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। दांपत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। आज कुछ नए व्यक्ति आपसे मिलेंगे जिन से आगे चलकर कारोबार में आपको फायदा मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग और विष योग है वे लोग भगवान शिव के मंदिर में चांदी के सर्प का जोड़ा चढ़ाएं और पीले फूल और पीली मिठाई भगवान शिव जी को चढ़ाएं।

कुंभ दैनिक राशिफल

आज आपकी किसी नई भूमि,वाहन,मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और सांसारिक सुख भोग व घर गृहस्थी के उपयोग के लिए कोई वस्तु खरीद सकते हैं, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर लोगों का उत्तरदायित्व बढ़ेगा। यदि आप संतान के लिए किसी नये कोर्स में दाखिला कराना चाहते हैं,तो उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग या विष योग है वह शिवा ले जाकर पहले नंदी जी को पुष्प माला चढ़ाएं फिर भगवान शिव जी के मंदिर में दूध में थोड़े से काले तिल मिलाकर चढ़ाएं।

मीन दैनिक राशिफल

विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा। किसी खास प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा,लेकिन मौसम का विपरीत प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। आपको दूसरों की मदद करने से पहले यह भी देखना होगा कि आपका कोई जरूरी कार्य तो नहीं रुका हुआ है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं,जिसमें आपको परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा। यदि संतान के करियर को लेकर कुछ समस्याएं आपके मन में चल रही थी,तो आपको उनका समाधान मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों को कालसर्प योग है वे लोग भगवान शिव के मंदिर में दूध दही शहद से अभिषेक कर कर बिल्वपत्र चढ़ाएं और यथाशक्ति ओम नमः शिवाय का जाप करें।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र