जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगाए प्लेसमैंट दौरान 80 उम्मीदवारो का रोज़गार के लिए चुनाव

जालंधर (Jatinder Rawat)- जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो (डीबीईई) दफ़्तर में मंगलवार को प्लेसमेंट कैंप के दौरान म्यूनिसिपल सिटी सर्वे जालंधर के लिए सर्वेक्षण कार्यकारी के तौर पर 80 बेरोजगार युवाओं का चुनाव किया गया।

जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के डिप्टी ड़ायरेकटर जसवंत राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम नगर सर्वेक्षण से संबंधित भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 117 बेरोजगार युवकों ने भाग लिया. इनमें से 80 उम्मीदवारों का मौके पर ही रोजगार के लिए चुनाव किया गया, जो इस योजना के तहत सर्वे एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करेंगे.

डिप्टी ड़ायरेकटर ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने युवाओं से अधिक जानकारी के लिए 90569-20100 पर संपर्क करने को कहा ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र