सैन मंदिर बस्ती शेख में हुई हैं सैन समाज की हंगामी मीटिंग

मामला : पंजाबी फिल्म गोडे गोडे चा में सैन समाज की महिलाओं के खिलाफ बोली अप शब्दावली का
कहा : सरकार तुरंत फिल्म पर लगाए बैन, नहीं तो करेंगे कड़ा संघर्ष

जालंधर (Jatinder Rawat ) : आज श्री सैन मन्दिर धर्मशाला वेलफेयर सोसाइटी रजि,सतरां मुहल्ला, बस्ती शेख, जालंधर की हंगामी मीटिंग मंदिर के प्रांगण में सतगुरु सैन मंदिर कमेटी द्वारा की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाबी फिल्म गोडे गोडे चा में सैन समाज की महिलाओं के खिलाफ अप शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है उस पर रोष व्यक्त करते हुए कमेटी सदस्य ने सरकार से मांग की है कि सैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म पर सरकार तुरंत बैन लगाए, नहीं तो मजबूरन हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वही उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर को सैन समाज से माफी मांगते हुए फिल्म से उन क्लिपों को काटना होगा जिनमें सैन समाज की महिलाओं के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। अन्यथा हम यह फिल्म सिनेमा घरों में नहीं चलने देंगे तथा हमें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।
इस मौके पर कमेटी के चेयरमेन सुरिंदर कुमार, प्रधान अरुण सिंदरा (टीटू), उपाध्यक्ष तिलक राज डोगरा, महासचिव अजय डोगरा (बंटी), कोषाध्यक्ष जतिंदर कुमार, मंदिर के पुजारी जयप्रकाश भट्ट एवं कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की