लंदन: जंगलों में लगी आग की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप में पिछले हफ्तों में डराने वाली गर्मी पड़ी है। कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो ये यूरोप में इस समय गर्मियों का मौसम अनुमान से भी ज्यादा गर्म हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यूरोपियन देशों में जो तापमान है, अगर उसे भारत से तुलना करके देखा जाए तो ये कहीं ज्यादा है। पिछले एक दशक में भारत में जितनी गर्मी नहीं पड़ी है, उतनी इस क्षेत्र ने अनुभव कर ली है। लोगों का छोड़िए, यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी इतनी गर्मी को झेलने के लिए तैयार नहीं है। मंगलवार को ब्रिटेन में तापमान 41 डिग्री तक चला गया तो दूसरी जगहों पर भी इसमें एतिहासिक तौर पर इजाफा देखा गया। हालात इतने डरावने हैं कि ब्रिटेन में रनवे तक पिघलने लगा है।