चंडीगढ़ (गुरविंदर सिंह)-गत 17 – 18 जुलाई को चंडीगढ़ में संस्कार भारती पंजाब की 2 दिवसीय आवासीय साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिस में पंजाब प्रांत और चंडीगढ़ सेलगभग 35 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। परम्परा के अनुसार पहले दिन ध्येय गीत के साथ सभा का आरम्भ हुआ तद पशचात श्री नवीन शर्मा (उत्तर क्षेत्र प्रमखु संस्कार भारती), श्री अनिल तिवारी (कार्यकारी अध्यक्ष, संस्कार भारती पंजाब प्रांत) और श्री दीपक मखीजा (महामंत्री, संस्कार भारती पंजाब प्रांत) की अध्यक्षता मे सतर शरूु हुआ । जिसमे संगठन के उद्देश्य क्या है, किस तरह की कार्यशेली हो और कार्यकर्य र्तायों सेक्या अपेक्षाएँ हैं, इस पर गहन चर्चा की गई। किस तरह कला और संस्कृति का प्रचार और प्रसार करना है इसके बारे में श्री नवीन शर्मा जी ने विस्तार से बताया।
रात को एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें देसी रंगमंच ने नाटकीय प्रस्ततिु दी और आए हुए कलाकारों ने गीत, कविता, और जागो से समा बांधा । सभा का दूसरा दिन श्री सदुेश शर्मा (संरक्षक, संस्कार भारती पंजाब प्रांत) की अध्यक्षता मे शरूु हुआ जिसमें श्री नवीन शर्मा जी, श्री अनिल तिवारी जी और श्री दीपक मखीजा जी भी साथ रहे । ध्येय गीत के बाद विभिन्न इकाइयों सेआए कार्यकर्ताओं ने साल भर किए गए कार्यक्रर्यमों का लेखा जोखा दिया और आगामी योजना बताई, इसके बात प्रांत की कार्य समिति के सभी सदस्यों ने भी साल भर किए गए कार्यक्रर्यमों का लेखा जोखा दिया और दिया तथा आगामी योजना पर प्रकाश डाला। दोपहर के बाद प्रांत की पुराणी इकाई भंग कर नई इकाई का गठन किया गया । जिस में श्री सदुेश शर्मा, श्री अनिल तिवारी और जगमोहन कंवल को पंजाब प्रांत का संरक्षक बनाया गया, डा. सुखी बराड़ (अध्यक्ष), दीपक मखीजा (महामंत्री), सुभाष भोगल (उपाध्यक्ष), गौरव पाठक (सह महामंत्री), राजेश आत्रे (कोशाध्यक्ष), गुरविदरं सिहं (प्रचार प्रसार प्रमखु ), रजनी बजाज (मातृशक्ति प्रमखु ), मकुेश शर्मा (नाट्य कला संयोजक), डॉ.गुरतजे सिहं (सह-नाट्य कला संयोजक), ऋषि राज तोमर (चित्र कला संयोजक), डॉ.विश्वेश्वरी तिवारी (सह-चित्र कला प्रमखु ), अमित गन्गानी (नृत्य कला संयोजक), मानसी सक्सेना (सह- नृत्य कला संयोजक), डा.बबीता जनै (साहित्य कला संयोजक), आर.डी. कैले (संगीत कला संयोजक) और कपिल शर्मा को (सह- संगीत कला संयोजक ) बनाया गया। वन्देमातरम के साथ साधारण सभा का समापन किया गया।