वार्ड नंबर 8 में पड़ते लद्देवाली रोड़ के पार्क एवेन्यू एक्सटेंशन के लोगों की विधायक रमन अरोड़ा ने सुनी समस्याए

जालंधर (Sukhwinder Singh)-  वार्ड नंबर 8 में पड़ते लधेवाली रोड़ के पार्क एवेन्यू एक्सटेंशन के लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा के साथ एक विशेष मीट्टिंग करके अपनी समस्याए रखी। लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा को बिजली की कम वोल्टेज व सड़कों पर खड़े भरवाने की समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आपकी दोनों समस्याओं का जल्द हल किया जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों के साथ मौके का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके में विकास कार्य तेजी से हो रहे है। आप सरकार शहरों के विकास पर करोड़ो रुपये खर्च कर रही हैं।

इस मौके पर आप वॉलिंटियर वार्ड 8 से लगनदीप सिंह सुशील कुमार (प्रधान), नवदीप सिंह (वाइस प्रेसिडेंट), रिंकू, चंद्रशेखर (केशियर), लक्की, अमति खोतरी, तिलक, राजवीर, हरप्रीत, अमनदीप, नारंकार सिंह, अरु ण सैनी, दीपा, मंजू, किलवंत कौर, प्रोमिला इत्यादि लोग मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*