जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटनेकी वजह से हुए हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 45 से ज्यादा लोग घायल हैं जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। शुक्रवार से लगातार बचाव अभियान जारी है। मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा। शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है। घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने कश्मीर घाटी में तैनात सभी सरकारी मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
घटना स्थल पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। पूरी रात बवाव कार्य चला है। सुबह शनिवार को अभियान को और तेज किया गया है। बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की भी बदद ली जा रही है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।