जालंधर में ई-वाहन सुविधा केंद्रों के संचालन के लिए 22 युवाओं का चुनाव

जालंधर (Jatinder Rawat)- जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) ने मंगलवार को जिले में ई-वाहन सुविधा केंद्रों के अलाटमैंट के लिए 22 युवाओं का चुनाव किया। इस संबंध में, डीबीईई यह जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्ट़र जसवंत राय और रोजगार उत्पति अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें वीकेयर रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि कैंप में 37 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 22 का चुनाव कंपनी द्वारा जिले में ई-वाहन सुविधा केंद्र चलाने के लिए किया गया।

उन्होंने कहा कि ये ई-सुविधा केंद्र लोगों को ऑनलाइन प्रदूषण जांच, वाहन बीमा, सड़क किनारे सहायता, फास्ट-टैग, पानी रहित कार वॉश, ड्राइवर ऑन कॉल आदि सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये केंद्र 50-50 पार्टनरशिप और प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के तहत स्थापित किए जाएंगे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र