प्रोग्राम का उद्देश्य जल, सवच्छता एवं सफाई के क्षेत्र में सकूलों के मिसाली कामों को मानता देना : घनश्याम थोरी

जलंधर (Jatinder Rawat)- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी द्वारा शुक्रवार को ज़िले के 34 सरकारी एवं चार प्राईवेट सकूलां को सर्वात्उतम जल और सैनीटेसन प्रबंधन के लिए सवच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 से सम्मानित किया गया।

                स्कूलों को सरटीफिकेट बांटते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में सवच्छता एवं सफाई अभ्यासों में उतमता को मानता देने, प्रेरित करने और मनाने के लिए सवच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरूआत की गई थी। उन्होंने बताया कि सकूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सवच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूलों से ऐंटरियां माँगी गई थी।

                घनश्याम थोरी ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 764 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राईवेट सकूल योग थे और जलंधर में 83 मुलांकणकरताओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से ज़िला स्तरीय कमेटी द्वारा 34 सरकारी एवं चार प्राईवेट स्कूलों समेत 38 स्कूलों का चयन किया गया।

                डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि इस पहलकदमी के तहत इन स्कूलों के अधिकारियों को स्कूलों में पानी एवं सैनीटेसन सुविधाओं में सुधार करने के इलावा बच्चों में सवच्छता अभ्यासों कों उत्साहित करने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि स्कूलों की कारगुज़ारी का मुल्यांकन छे उप-श्रेणियों में किया गया है, जिनमें पीने वाला पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं रख-रखाव, समर्रथय निर्माण एवं कोविड-19 से सबंधी तैयारी और रिसपांस शामिल हैं।

                स्कूलों के प्रबंधकों को पुरस्कार मिलने पर मुबारकबाद देते हुए डिपटी कमिश्नर ने कहा कि उनके द्वारा की प्राप्तीयां अन्यों के लिए प्रेरना स्रोत बनेगी। इस अवसर पर डिप्टी डी.ई.ओ. राजीव जेसी एवं जी.ऐस. मुलतानी आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी