जालंधर:DMA के प्रेस सचिव पर कातिलाना हमला कर लूटने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी में एफआईआर दर्ज

नशा तस्करों के खिलाफ खबरें लगाने पर किया गया था जानलेवा हमला

पत्रकार पर दोबारा हो सकता है जानलेवा हमला, पुलिस कमिश्नर पत्रकार की सुरक्षा के लिए उठाए कड़े कदम – डीएमए

जालंधर- थाना रामा मंडी की पुलिस ने उजाला केसरी समाचार पत्र के मुख्य संपादक व डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के जिला प्रैस सचिव नीरज जिंदल गोल्डी पर कातिलाना हमला कर लूट करने वालों के खिलाफ एफ. आई. आर नंबर 163 दर्ज किया गया है।

इस एफ. आई. आर में पुलिस ने 323, 324, 341, 148, 149, 506, 382 IPC के अधीन अमरीक नगर के मुख्य आरोपी साहबी बावा, राजू कश्पय, ललित शर्मा निप्पु, शिवम, विशाल शर्मा, सुदेश शेशा पर अन्य साथियों पर लूटपाट व संगीन धाराओ के तहत हुआ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी कुछ राजनीतिक नेताओं की शरण लिए हुए है ताकि बच बचाव हो सके।

इस मौके नीरज जिंदल ने आरोप लगाया कि चिट्टे व नशा तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर उन पर हमला किया गया है क्योकि उन की और से 09-06-2023 को एक समाचार में वार्ड नंबर 56 के अलग अलग मुहल्ले में नशा बेचने वालो के खिलाफ आवाज बुलंद की गयी थी और नशा तस्करों के खिलाफ सिंघम बने थाना रामा मंडी के एस. एच. ओ नवदीप सिंह के कार्य का नशा तस्करों, स्नैचरो. चोरो, एन.डी.पी.एस के तस्करों खिलाफ रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया था जिस कारण कातिलानआ हमला कर लूटा गया।

इस बाबत नीरज जिंदल गोल्डी ने कहा कि साहबी व उसके साथियों के पास अवैध हथियार है जो मेरी जान ले सकते है उन्होने माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान, डी.जी.पी पंजाब, पुलिस कमिशनर जालंधर से सुरक्षा की मांग की है ।

उन्होंने कहा कि अगर मेरा कोई जान माल का नुक्सान होता है तो उक्त लोग व इनका परिवार जिम्मेदार होगा।

उन्होने कहा मेरे अखबार की आवाज को नशा तस्कर कभी दबा नही सकते इसके लिए चाहे वोह जो मर्जी यत्न कर लें।

उन्होने कहा अब तक नशा तस्कर कई हमले कर चुके है लेकिन मेरी और अखबार की कलम को रोक नही सके।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी