जिला रोज़गार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए गए प्लेसमेंट कैंप में 15 नोजवानों को रोजगार के लिए चुना

जालंधर,  (Jatinder Rawat)- जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से आज ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पूर्वी में प्लेसमैंट कैंप लगाया गया, जिसमें 15 नौजवानों को मौके पर ही रोजगार के लिए चुना गया। इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राए ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से एस.आई.एस. (सिक्योरिटी व इंटेलीजैंस सर्विसीज़) के सहयोग से यह कैंप लगाया गया था, जिसमें 22 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 15 उम्मीदवारों को मौके पर रोजगार के लिए चुना गया।

डिप्टी डायरेक्टर जसवंदत राए ने बताया कि अगला प्लेसमैंट कैंप 15 जून को ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पश्चिम में लगाया जा रहा है। जिसमें 21 से 37 साल की आयु, कद 168 सैंटी मीटर, छाती 80 -85 सैंटी मीटर, कम से कम 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले पुरूष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। डिप्टी डायरेक्टर ने योग्य उम्मीदवारों को कैंप में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए हैल्प लाईन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की