सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा फिटनेस एवं भांगड़ा सैशन 11 जून को

प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर मिस एशले कौर बताएंगी युवाओं को भांगड़ा के जरिए फिट रहने का तरीका – घनश्याम थोरी

जालंधर (Jatinder Rawat ) : सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए 11 जून को प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर मिस एशले कौर द्वारा फिटनेस और भांगड़ा सैशन का आयोजन किया जा रहा है । सुरजीत हॉकी सोसायटी जालंधर के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त, जालंधर घनश्याम थोरी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में नशों की समस्या को जड़ से मिटाने और पंजाब के युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए की जा रही बड़ी पहलों की श्रंखला में सरजीत हॉकी सोसाइटी ने जिले के युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए पंजाब के लोक नाच भंगड़ा को शारीरक फिटनेस का जरिया अपनाते हुए फिटनेस एवं भांगड़ा सैशन प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर मिस एशले कौर द्वारा 11 जून 2022 को शाम 6.30 बजे स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बुलट्रॉन पार्क में आयोजित किया जा रहा है ।

थोरी के अनुसार, सुरजीत हॉकी सोसायटी स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 150 से अधिक नवोदित हॉकी खिलाड़ियों के लिए जारी एक महीने के ग्रीष्मकालीन हॉकी कोचिंग शिविर के सिलसिले मैं आयोजित इस फिटनेस और भांगड़ा सत्र में  विभिन्न खेलों के लगभग 500 खिलाड़ी एवं कोचों के इलावा विभागों के अधिकारी और आम पब्लिक भी भाग लेंगे।  ।  इसमें भाग लेने के लिए प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क होगा । उन्होंने आगे कहा कि इस फिटनेस और भांगड़ा सत्र का सीधा प्रसारण सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सोशल मीडिया नेटवर्क और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी