जालंधर कैंट में दुकान के बहार से चोर चीनी की बोरी पर हाथ साफ कर फरार

जालंधर कैंट(Jatinder Rawat):- जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 5 में सतीश अलवर ट्रेडर्स की दुकान के बहार से एक चोर ने सुबह 4:00 बजे के करीब एक चीनी की बोरी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। वो कहते हैं ना ऊपर वाला सब देख रहा है यह सारी घटना ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अलवर ट्रेडर्स के मालिक व्रिज मोहन ने बताया कि इससे पहले भी उनके यहां से माल चोरी हो चुका है। पिछले दिनों इसी चोर ने ही पुरानी दाना मंडी एयरटेल ऑफिस के सामने स्थित अशोक जनरल स्टोर के बाहर से दो टाटा नमक की बोरी और गगन ट्रेडर की दुकान के बाहर से भी नमक के बोरो पर हाथ साफ किया था। उक्त चोर एक्टिवा पर आता है और माल उठाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है यह चोर सुबह-सुबह ही घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहा है जिसे पुलिस का कोई खौफ नहीं। इस चोर के बढ़ते कदमों को देखते हुए सभी दुकानदार भाई बड़े ही परेशान हैं दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात को गश्त बढ़ाई जाए और इस चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी