रोजगार पाने वाले ज्यादातर पंजाब से बाहरी : महिला किसान यूनियन
जालंधर (RAWAT) महिला किसान यूनियन की प्रधान बीबी राजविंदर कौर राजू ने भगवंत मान सरकार पर नियमों की धज्जियां उड़ाने और सरकारी विभागों में परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भर्ती करने की आलोचना करते हुए कहा कि थोड़े समय में ही सत्तारूढ़ पार्टी आप का दोहरा चेहरा जनता में बेनकाब हो गया है।
आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा कि लोगों को पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए आप द्वारा किए गए वादों के विपरीत, इस आप सरकार के गठन के दो महीने बाद ही अपने दोहरे मापदंड दिखाने शुरू कर दिये है।
महिला किसान नेता ने ताजा उदाहरण देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने इसी महीने पंजाब जनसंपर्क विभाग में 80 से अधिक आईटी विंग के कर्मचारियों को सरकार ने चुपके से ही टेढ़े ढंग से सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर ही भर्ती कर लिया है जो कि पदों के लिए योग्यता और शर्तें भी पूरी नहीं करते। इनमें से अधिकतर कर्मचारी दिल्ली या अन्य राज्यों के हैं, जिन्हें लगभग लाखों रुपये के मासिक वेतन पर भर्ती किया गया है।
बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा कि पंजाब के युवा उच्च डिग्री के साथ नौकरी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से पक्की नौकरियां देने और घर-घर नौकरी बांटने की बजाय, सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को बदनाम करने और सरकार की सराहना करने के लिए अपनी खुद की ‘ट्रोल आर्मी’ के कार्यकत्र्ता को ही भर्ती कर लिया है।