लुधियाना ( मोनीका ) बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा का आयोजन प्रधान नीरज यैकी की अध्यक्षता में किया गया ! यह निशान यात्रा प्राचीन गौशाला से शुरू होकर माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर 3 , ख्वाजा कोठी चौक , नीम वाला चौक , सुभानी बिल्डिंग चौक , शाहपुर रोड , फील्ड गंज , इस्लाम गंज जंजघर से होते हुए हाथी वाला मंदिर में जाकर समाप्त हुई ! इस यात्रा का शुभारंभ जीवन गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया ! इस यात्रा में संत समाज से संगला वाला शिवाला से महंत नारायण दास पुरी , प्राचीन ठाकुर द्वारा के महंत गौरव दास बाबा , पंडित विजय भारद्वाज , पंडित विशाल शास्त्री , पंडित सौरव शर्मा ने पहुंचकर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया ! इस निशान यात्रा में बाबा जी के भजनों का गुणगान शहर की विभिन्न भजन मण्डलीयों द्वारा किया गया ! इस निशान यात्रा में मंच का संचालन सुरेंद्र बाबा ने किया ! इस यात्रा में मुख्य मेहमान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जीवन गुप्ता , रजनीश धीमान , गोल्डी सभरवाल , पुष्पेंद्र सिंगल , चौधरी यशपाल , रवि बत्रा , ईश मक्कड़ , मनोज चौहान , चंद्रकांत चड्डा , राजू गुंबर , गौतम सूद , राजू वोहरा , अबी मल्होत्रा , योगेश हांडा , केके सूरी , हरमन सूरी , मनमोहन सिंह , श्यामलाल सपरा , गौरव कुमार , कुमार गौरव , दविंदर जग्गी , शमशेर सिंह , परमिंदर मेहता , हनी बेदी , अमन जैन , अनुज मदान , श्याम सुंदर मल्होत्रा , सचिन गुप्ता , श्याम लाल कपूर , परवीन बाजार , सरला चोपड़ा , रमेश गुंबर , अनिल शर्मा गोना , सुनील मैनी , लव मैनी , अजय गुप्ता , काला सूद , नीरज वर्मा , अजय नययर टैकी , नीरज सचदेवा , अरविंदर सिंह लवली , अरुण जैन बबला , हितेश जग्गी , बिंदिया मदान , अजय सचदेवा , राकेश बजाज , सोनू बजाज पहुंचे ! इस मौके क्लब द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस निशान यात्रा की समाप्ति पर महाकाल आरती सेवा संघ की ओर से खाटू श्याम बाबा की आरती की गई ! इस अवसर पर क्लब के नीरज यैकी , सचिन कुमार , जॉनी महेंद्रु , अमित थापर , राजा चौहान , गौरव कुमार , पारस कुमार , अभिमन्यु कुमार , हर्षित कुमार , रमन कुमार , राजू कुमार , निशांत कुमार , विशाल कुमार आदि उपस्थित थे !