5 से 17 और 12 से 14 साल आयु वर्ग के सौ प्रतिशत लाभपातरियों के पूर्ण टीकाकरण को यकीनी बनाने के आदेश

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने समीक्षा बैठक दौरान टीकाकरण अभियान की प्रगति का लिया जायज़ा

जालंधर- अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन ने आज 15 से 17 और 12 से 14 साल आयु वर्ग के लाभपातरियों के कोविड टीकाकरण के लिए शुरु किए अभियान का जायज़ा लेते इस आयु वर्ग के सौ प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण को यकीनी बनाने के आदेश दिए।

यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि 15 से 17 साल आयु वर्ग के 104160 लाभपातरियों को वैक्सीन की पहली और 69616 लाभपातरियों को दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। इसी तरह 12 से 14 साल आयु वर्ग के 60290 बच्चों को पहली और 27004 लाभपातरियों को दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्कूलों के प्रमुख /प्रबंधकों और स्वास्थ्य टीमों में और बढिया तालमेल को यकीनी बनाते हुए उक्त आयु वर्ग के लाभपातरियों के टीकाकरण में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी योग्य लाभपातरी टीकाकरण से खाली न रहे।

नोडल अधिकारियों को अपनी भूमिका और सक्रियता के साथ निभाने की निर्देश करते अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने उनको स्कूलों के प्रिंसिपल और स्टाफ के साथ अपेक्षित संबंध कायम करने के लिए कहा जिससे इस आयु वर्ग के सौ प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों और स्वास्थय विभाग की टीमों के बीच उचित तालमेल को स्थापित कर पहली ख़ुराक प्राप्त कर चुके सभी योग्य लाभपातरियें को दूसरी ख़ुराक प्रदान करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफ़लतापूर्वक पूरा करने के लिए माता-पिता और स्कूलों का रोल भी बहुत अहम है, जिनको इस आयु वर्ग के लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।

इस मौके ज़िला भलाई अधिकारी लखविन्दर सिंह, ज़िला प्रोगराम अधिकारी जी.ऐस. रंधावा, मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिन्दर सिंह और अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की