कहा, निर्विघ्न पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे पुख्ता प्रयत्न
आवेदको को स्लाट की उपलब्धता वैबसाईट www.passportindia.gov.in पर चैक करने की अपील
जालंधर- क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सतपाल ने बताया कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट का अपुआइंटमैंट कोटा पहले ही 5मई से 180 से 270 प्रति दिन तक बढा दिया गया है, जिससे आवेदको को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से पासपोर्ट सेवाए मुहैया करवाई जा सकें।
इस बारे जानकारी देते क्षेत्रीय के पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पहले अपुआइंटमैंट कोटा 135 प्रति दिन था जिसको बढा कर 180 किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की बढ़ी माँग को देखते क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ़्तर की तरफ से इसको बढा कर 270 प्रति दिन कर दिया गया है।
पासपोर्ट के साथ सबंधित सेवाए सबसे बढ़िया ढंग के साथ मुहैया करवाने की वचनबद्धता को दोहराते सतपाल ने कहा कि यह सेवाए लेने के इच्छुक लोगों को सहयोग करने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी ,क्योंकि पासपोर्ट दफ़्तर की तरफ से इस सम्बन्धित पहले ही कई प्रयास शुरू किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि आवेदक आनलाइन अप्लाई और अदायगी करने के बाद पासपोर्ट और पी.सी.सी.अपुआइंटमैंट के लिए वैबसाईट www.passportindia.gov.in पर चैक और बुक कर सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों को इन सेवाओं के लिए किसी मध्यस्थ की ज़रूरत नहीं है क्योंकि पासपोर्ट दफ़्तर की तरफ से इस लिए किसी भी संस्था को अधिकारित नहीं किया गया। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ऐसे लोगों से दूर रहे जो उनके साथ झूठे वादे करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सीधे तौर पर पासपोर्ट सेवाओं के लिए वैबसाईट www.passportindia.gov.in. का लाभ उठाना चाहिए।
ज़िक्रयोग्य है कि देश भर में पी.सी.सी.पुआइंटमैंट की माँग में बहुत विस्तार होने के कारण इस बढ़ी माँग को मौजूदा सामर्थ्य के मुकाबले स्लाट में विस्तार करके पूरा करने के लिए पुख़ता प्रबंध किये जा रहे है।