5वीं अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय गतका चैंपियनशिप 4 से 7 मई तक जालंधर में

(देश के सभी विश्वविद्यालयों को 30 अप्रैल तक टीमों की एंट्री भेजने को कहा)

चंडीगढ़ – 5वीं अखिल भारतीय इंटर-यूनिवर्सिटी गतका (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप 2021-22 इस बार 4 मई से 7 मई तक संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालयखियालाजालंधर में आयोजित की जा रही है।

आज यहां यह जानकारी देते हुए नैशनल गतका एसोसिएशन आफ़ इंडिया (एनजीएआई) के अध्यक्ष स. हरजीत सिंह ग्रेवालराज्य पुरस्कार विजेता एवं विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि एसोसिएशन आफ़ ईडिअन यूनिवर्सिटीज़ (एआईयू) के निर्देशन में संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय में तीसरी बार यह अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट हो रहा है।

उन्होंने बताया कि गतका सिंगल सोटी और फ्री-सोटी (व्यक्तिगत और टीम इवेंट) की इन प्रतियोगिताओं में टीमों की भागीदारी के संबंध में और टीम एंट्रीज़ भेजने के लिए देश के सभी विश्वविद्यालयों को पहले ही ईमेल द्वारा सूचित किया जा चुका है। उन्होंने देश के सभी विश्वविद्यालयों के खेल निदेशकों से अपील की कि वे अपनी विश्वविद्यालय की गतका टीमों (पुरुष और महिला) की एंट्रीज़ विश्वविद्यालय के ईमेल [email protected] पर 30 अप्रैल तक किसी भी स्थिति में भेज दें।

गतका प्रमोटर हरजीत ग्रेवाल और डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी टीमें के ड्राअ 2 मई को डाले जाएँगे जबकि 4 और 5 मई को विभिन्न विश्वविद्यालयों की पुरुष गतका टीमों के मुकाबले होगें। इसी प्रकार 6 व 7 मई को विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला गतका टीमों की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने कहा कि उक्त टूर्नामेंट से एक दिन पहले विभिन्न गतका टीमों के मेनेजरो की बैठक होगीजिसमें टीमों की भागीदारीएनजीएआई के गतका नियम और अनुशासन के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी