जालंधर-पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने डायरेक्टर (प्रशिक्षण) की गैर कानूनी नियुक्ति, मल्टी-करोड़ स्पोर्ट्स किट खरीद घोटाले और कोचों के 50 लाख नकद पुरस्कार घोटाले की जांच नवनियुक्त प्रधान सचिव (खेल) पंजाब सरकार को सौंप दी है।
पूर्व एडीसी, लुधियाना और चर्चित खेल व्हिसल ब्लोअर इकबाल सिंह संधू ने बताया कि पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ हुई मीटिंग में पंजाब में खेल विभाग में पैरपसार चुके खेल माफिया, खेल विभाग खेल में हुए मल्टी-करोड़ वित्तीय घोटाले तथा खेल विभाग में कैसे सुधार हो, पर चर्चा हुई । इस बीच खेल मंत्री मीत हायर ने वित्ती घोटालों और वित्ती बेनियमों के दोषी पाए गए सुखवीर सिंह ग्रेवाल को 69 वर्ष की आयु में फिर उसे पोस्ट डायरेक्टर (प्रशिक्षण), पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के पद पर अवैध नियुक्ति करने, मल्टी-करोड स्पोर्ट्स किट खरीद घोटाले और डायरेक्टर (प्रशिक्षण) के तीन चहेते कोचों क्रमशः गुरदेव सिंह, शअवतार सिंह पिंका और युद्धविंदर सिंह जोनी की गलत बयानी के आधार पर 50.00 लाख रुपये का नकद पुरस्कार अवार्ड घोटाले की जांच पंजाब सरकार द्वारा नवनियुक्त प्रधान सचिव (खेल) पंजाब राज कमल चौधरी को सौंप दी है। संधू ने इस अवसर पर खेल मंत्री को पंजाब खेल विभाग में कैसे सुधार हो, बारे एक विस्तृत सुझाव पत्र भी सौंपा ।
इस दौरान पंजआब कल्चरल एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह बिंदर कुलार ने मीटिंग के दौरान पंजाब के खेल मंत्री को पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स सोसाइटी ने पंजाब खेल विभाग को पिछले 14 सालों में कैसे कमज़ोर किया गया, से अवगत कराया। पी.आई.एस. के इस खराब प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने पंजाब के खेल को पुनर्जीवित करने के लिए पी.आई.एस. सोसायटी को तत्काल बंद कर पंजाब खेल विभाग को फिर से मजबूत किया जाए । खेल मंत्री मीत हेयर ने स्वीकार कि पंजाब खेलें के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है और सरकार पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स सोसाइटी की करगुजारी पर गंभीरता से विचार कर रही है ।
इस दौरान ओलंपियन बलदेव सिंह, हॉकी पंजाब एडहॉक कमेटी के सदस्य ओलंपियन बलविंदर शम्मी, ओलंपियन गुरमेल सिंह, एशियन मेडलिस्ट राजबीर कौर, स्पोर्ट्स प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा ने चर्चित स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल सिंह संधू की शिकायतों पर खेल मंत्री, पंजाब द्वारा जांच के आदेश का स्वागत किया है ।