भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नोजवानो की आवाज दबाने वाले अफसरों को बर्खास्त करे सरकार:किशनलाल शर्मा
जालंधर-आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने मंच के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने वाले लोक इंसाफ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह बग्गा पर झूठा पर्चा दर्ज करने का विरोध करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान से अपील की है कि पंजाब के हर सरकारी कार्यालय में भगत सिंह की तस्वीर लगाने के हुक्म तो दे दिए गए हैं लेकर अफसर एवं प्रशासनिक अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे ।वह अभी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं।उन्होंने कहा जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के विरोध में अपनी बात करता है प्रशासन उनको दबाने के लिए उसपर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है।इस अवसर किशनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तहसीलदार के कहने पर जालन्धर के डी सी एवं पुलिस प्रशासन ने जसबीर बग्गा पर झूठा पर्चा दर्ज किया है उन्हें जालंधर की अदालत का भी धन्यवाद किया ।उन्होंने कहा पिछले 4 सालो में जो भी रजिस्ट्री जालंधर में की गई है उसकी विजिलेंस जांच करवाई जाएगी।उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा कि अगर आप भगतसिंह के सपनों का पंजाब बनाना चाहते है जो भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नोजवानो की आवाज दबाने वाले अफसरों को बर्खास्त कर पंजाब में एक नया इतिहास लिख कर दिखाए।उन्होंने पंजाब पुलिस को ललकारते हुए कहा कि ईमानदार नोजवानो पर चंद घंटों में पर्चा दर्ज कर गिरफ्तारी डाल दी जाती है।लेकिन गुंडागर्दी करने वाले नोजवाल पर्चा दर्ज होने के बाद विधायको के घर केक काटते है पुलिस दबाब में उन्हें गिरफ्तार तक नही करती।
इस अवसर पर लोक इंसाफ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवीर बग्ग ने कहा कि प्रशासन एवं अधिकारी जितना मर्जी धक्का कर ले वह डरने वाले नही है।उन्होंने कहा मुश्किलो से डरने वाले नही है।उन्होंने कहा अगर पुलिस का रवैया ठीक न हुआ तो जालंधर में एक जनआंदोलन खडा करेंगे।
इस अवसर पर जरनैल नगल, दविंदर सिंह विर्दी, कमलजीत सिंह,राहुल शर्मा,राज खिंडा, मनदीप सैनी, मनदीप हीरा, सौरव शर्मा,अमन विर्दी, जतिंदर सिंह अन्य मौजूद रहे।