अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने सुविधा कम शिकायत निवारण कैम्प की तैयारियों की समीक्षा की

अधिकारियों को पूरी व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश

जालंधर (Jatinder Rawat)- अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने आज स्थानीय रेडक्रॉस भवन में जिला प्रशासन द्वारा 15 मार्च को आयोजित किए जा रहे सुविधा कम शिकायत निवारण कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को पूरी व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में बैठक के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों विभिन्न जिम्मेदारी का बंटवारा कर सभी प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने को कहा ताकि कैंप का उचित ढंग संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित आम लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि जनहितैषी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच सके। इसके इलावा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जहां योग्य लाभपात्रियो के फार्म भरे जाएंगे, वहीं नए लाभपात्रियो  को स्वीकृति पत्र भी जारी किए जाएंगे।  उन्होंने अधिकारियों को कैम्प के दौरान लोगों की सुविधा के लिए स्वयं उपस्थित रहने के इलावा आवश्यक स्टाफ तैनात करने को भी कहा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कैंप के दौरान विशेष स्टॉल लगाकर पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की योजनाओं के तहत कामगारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके इलावा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा इंतक़ाल का रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे कैम्प में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाना, हितग्राहियों को समय पर लाना, उनके बैठने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (शिकायतें) गुरसिमरनजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*