वर्ल्ड एनजीओ डे के उपलक्ष पर दिव्यांगों को फ्री ट्राईसाईकिल आदि वितरण किए जाएंगे

लुधियाना  (रछपाल सहोता )- महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी लुधियाना की और से और से समय-समय पर विशेषकर दिव्यांग भाई-बहनों के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी श्रंखला में 27 फरवरी दिन सोमवार World N G O day के उपलक्ष पर जैन स्थानक सिविल लाइन, में निशुल्क दिव्यांगों के लिए कैंप लगाया जा रहा है । इस कैंप में फ्री ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर एवं कानों की सुनने वाली मशीन आदि वितरण की जाएगी। इस कैंप में जिन मरीजों को यह सहायता दी जा रही है उसकी लिस्ट भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय लुधियाना इकाई की ओर से दिव्यांग बंधुओं की लिस्ट तैयार की गई है। उन्हें दिव्यांग बंधुओं को यह सहायता प्रदान की जाएगी । इस कार्यक्रम के लिए आज प्रचार-प्रसार सामग्री भगवान महावीर सेवा संस्थान के कार्यालय हरगोविंद नगर हनुमान मंदिर रोड में रिलीज की गई । इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन,रमा जैन, डॉक्टर संदीप मिगलानी, ,स्टर्लिंग लैब के मालिक गोकुलेश गुप्ता, फार्मासिस्ट रिद्धि जैन, बीना,अनिता, तान्या शर्मा आदि उपस्थित हुए ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी